पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2021 की तारीखों के साथ आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। सारी जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आपको मिल जाएगी।जारी नोटिस के मुताबिक एसएससी जीडी परीक्षा 2021,16 नवंबर  से शुरू होगी और 15 दिसंबर तक चलेगी। इसके अलावा सीएचएसएल 2019 स्किल टेस्ट, दिल्ली पुलिस के लिए कार्यक्रम एसआई और स्टेनोग्राफर सी एंड डी की जानकारी को भी जारी कर दिया गया है।

ऐसा होगा परीक्षा का शेड्यूल

1.संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 – कौशल परीक्षा – 3 नवंबर, 2021
2.दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा में सब-इंस्पेक्टर, 2020 – पेपर 2 – 8 नवंबर, 2021
3.स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2020 – कंप्यूटर आधारित परीक्षा – 11 नवंबर, 2021 से 15 नवंबर, 2021
4.सेंट्रल आर्म्ड 4 में कॉन्स्टेबल (जीडी) सेंट्रल आर्म्ड में कॉन्स्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (जीडी), 2021 – कंप्यूटर आधारित परीक्षा – 16 नवंबर, 2021 से 15 दिसंबर, 2021 तक

यह भी पढ़े:UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कल खत्म हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, अभी करे अप्लाई

परीक्षा शेड्यूल  है Covid-19 महामारी के अधीन

नोटिस में देश में चल रही कोरोना महामारी को लेकर भी कहा गया है। नोटिस में कहा है कि परीक्षा शेड्यूल  Covid-19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है।इसलिए जिन उम्मीदवारों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है वो बीच-बीच में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट को चेक करते रहें। वहीं सबसे जरूरी एडमिट कार्ड है। SSC GD 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड   परीक्षा की तारीखों से लगभग 3 हफ्ते  पहले जारी किए जाने की संभावना है। उम्मीदवारों को इसके विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा शेड्यूल जारी होने के बाद अब उम्मीदवार अपने विषय के अनुसार तैयारी कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version