शोभित विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक प्रेरणा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा प्रेरणा दिवस हमारे प्रेरणा स्रोत बाबू विजेंद्र कुमार जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। विश्वविद्यालय द्वारा इस उपलक्ष में तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 6 फरवरी 2022 को तथा समापन 8 फरवरी 2022 को होगा।

6 फरवरी 2022 को उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि श्री कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य आकर्षण एनसीसी के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर होगा। उसके उपरांत फुटबॉल मैच से खेल कूद प्रतियोगिता की शुरुआत की जाएगी। इस वर्ष शोभित विश्वविद्यालय अपने वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं को मुख्यतः ऑनलाइन के माध्यम से करा रही है जिसमें मुख्य रुप से इन्नोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आइडियाथोन का आयोजन कर रहा है जिसमें छात्र टीम बनाकर नए नए आइडियाज के माध्यम से नए नए स्टार्टअप बनाने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से जुड़े हैकाथोन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इसके अलावा नेशनल लेवल यूथ पार्लियामेंट डिबेट कंपटीशन ऑनलाइन योगा कंपटीशन ऑनलाइन रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग कंपटीशन जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल होंगे।

7 फरवरी 2022 को स्कूल ऑफ बायो मेडिकल विभाग द्वारा फिजियोथैरेपी कैंप एवं डायग्नोस्टिक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग,200 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, टग ऑफ वॉर, थ्रो बॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन होगा।

8 फरवरी 2022 को वार्षिक खेल प्रतियोगिता के आखिरी दिन ज्यादातर मैचों के फाइनल मैच खेले जाएंगे उसी दिन शोभित विश्वविद्यालय एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले 18 सालों से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक यूनिट दान दी जाती हैं जिस में मुख्य रुप से शोभित विश्वविद्यालय के छात्र एवं पुरातन छात्र विशेष योगदान देते आ रहे है। हमेशा की तरह शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी सबसे पहले रक्तदान कर कैंप का उद्घाटन करेंगे। इस कैंप में विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक तथा बाहर के लोग भी आकर रक्तदान करते हैं दोपहर बाद खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, कुलपति प्रोफेसर अजय राणा तथा कुलसचिव रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन मित्रानंद बहुगुणा उपस्थित रहेंगे।तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का संचालन प्रो डॉ पूनम देवदत्त, राज किशोर सिंह, राजेश पांडे,जितेंद्र सिंह जादौन, डॉ अभिषेक डबास एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं के कोऑर्डिनेटर द्वारा किया जाएगा जिसमें छात्र कोऑर्डिनेटर भी अहम भूमिका निभा रहे है। समापन समारोह में कुंवर शेखर विजेंद्र जी सभी विजेताओं को अपने हाथों से मैडल तथा ट्रॉफी प्रदान करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष ,शिक्षक ,कर्मचारीगण , छात्र उपस्थित रहेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version