Anaya Soni: टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस सदमे में हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस और ‘मेरे साईं फेम’ अनन्या सोनी की हालत गंभीर है और वह फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। टीवी शो ‘मेरे साईं’ की शूटिंग के दौरान अनाया सोनी अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटलमें भर्ती कराया गया। सोनी की हालत अभी भी गंभीर है और मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर लगातार चर्चा में है और फैंस का परेशान हैं। दरअसल अनाया सोनी की एक किडनी पूरी तरह खराब हो गई है।

अनाया की किडनी हो गई है फेल

अनाया ने हाल ही में अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कहा, “डॉक्टर कह रहे हैं कि मेरी किडनी फेल हो गई है। मुझे डायलिसिस पर रखा जाएगा। मेरा क्रिएटिन लेवल 15.67 और हीमोग्लोबिन 6.7 है। मेरी हालत बहुत गंभीर है। मेरे लिए प्रार्थना करें मेरा जीवन आसान नहीं है। लेकिन मैं इसे सरल बनाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन ये समय आने वाला था, मुझे पता था। यह भी जल्द ही बीत जाएगा। मेरा जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला है। सोमवार को मैं अंधेरी पूर्व स्थित होली स्पीरिट अस्पताल में भर्ती हो रही हूं।”

ये भी पढ़ें: Athiya Shetty And KL Rahul Marriage: होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी कपल की शादी, वेडिंग वेन्यू कन्फर्म

ट्रीटमेंट के लिए नहीं हैं पैसे

बता दें कि अनाया डायलिसिस पर हैं। अनाया के पिता ने कहा कि उनकी सेहत पर इतना खर्च हो रहा है कि परिवार को संभालना मुश्किल हो रहा है। अनाया के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण एक्ट्रेस के इलाज का खर्चा उठाना मुश्किल है। अनाया ने इससे पहले भी जुलाई में अपने इलाज के लिए लोगों से मदद मांगी थी। इससे यह साफ़ है कि अनाया के पास ट्रीटमेंट के लिए पैसे नहीं हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनाया ‘नामकरण’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘अदालत’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version