Anu Aggarwal: बॉलीवुड की चकाचौंध की दुनिया के पीछे एक सच्चाई है कि जब इंसान का सिक्का चलता है तो तमाम बुलंदियां छोटी दिखाई देती है और करियर खत्म होते ही लोग भूल जाते हैं। 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशिकी’ ने सचमुच लोगों को अपना दीवाना बना लिया था और लोगों के दिल में बस गयी थी राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी। इस जोड़ी को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं और यही इस फिल्म की सफलता है। समय बीतने के साथ अनु और राहुल ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। लगातार फ्लॉप होने के कारण राहुल को बॉलीवुड से दूर कर दिया गया जबकि अनु को बदकिस्मती से बॉलीवुड छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। आज अनु की जिंदगी ही नहीं बल्कि चेहरा भी बदल गया है और इसके पीछे की वजह बेहद दर्दनाक है।

एक हादसे ने बदल दी जिंदगी

फिल्म ‘आशिकी’ ने अनु अग्रवाल को रातों-रात स्टार बना दिया और किस्मत ने उन्हें रातों-रात बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया से दूर कर दिया। जी हां, एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। अनु की ताजा तस्वीरें देखकर आप यकीन नहीं करेंगे क्योंकि वह काफी बदल चुकी हैं। इन तस्वीरों को देख आप हैरान रह जाएंगे। आशिकी के बाद अनु की कई फिल्में फ्लॉप रहीं। अपने करियर को पटरी पर लाने की कोशिश करते हुए 1999 में उनका एक कार एक्सीडेंट हो गया। 1999 की एक रात एक पार्टी से घर लौटते समय अनु की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे के बाद भी अनु को कोई पहचान नहीं पाया और वह करीब एक महीने तक कोमा में चली गई और उन्होंने अपनी याददाश्त भी खो दी। सौभाग्य से वह कोमा से बाहर आ गई लेकिन तब तक जिंदगी बदल चुकी थी।

ये भी पढ़ें: Rakhee Gulzar: सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां अब दिखती हैं ऐसी, कभी थी बला की खूबसूरत

आखिर अब कहां हैं अनु

अनु अपनी याददाश्त वापस पाने के लिए बिहार के मुंगेर के प्रसिद्ध योग साधना केंद्र में गई। उन्होंने अपनी याददाश्त वापस पाने के लिए खूब योग का अभ्यास किया। कई सालों की मेहनत के बाद अनु की याददाश्त वापस आ गई। लेकिन तब तक काफी समय बीत चुका था। इस दौरान बॉलीवुड में लोग उन्हें भूल गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ठीक होने के बाद अनु ने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी और संन्यास ले लिया। 2015 में उन्होंने अपने जीवन के बारे में एक किताब लिखी जिसका नाम था “एनुअल- मेमॉयर ऑफ ए गर्ल हू कम बैक फ्रॉम द डेड”। अनु फिलहाल बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया से दूर बिहार में रहती हैं। वहां वह योग सिखाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कभी-कभार चर्चा में रहती हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version