Apharan Web Series On ALTBalaji: ऑल्ट बालाजी पर वैसे तो कई सीरीज आयी जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनायी पर ‘अपहरण’ सीरीज ने एक्शन सस्पेंस और थ्रिलर पसंद करने वाले लोगों को अपना दीवाना बनाया है। अरुणोदय सिंह इस सीरीज में लीड किरदार में है और उनका साथ देने वाले अन्य किरदारों ने भी कहानी में जबरदस्त काम किया है। इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके है और फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स की तरफ से अभी तक इस सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है पर सीजन 2 के एन्ड में फैंस को इतना जरूर पता चल गया कि सीजन 3 में और भी बड़ा एंटरटेनमेंट होगा।

फिल्म की कहानी है काफी अलग और बोल्ड

सीरीज के दूसरे सीजन में अरुणोदय सिंह डबल रोल में नजर आये थे और कहानी के सस्पेंस ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था। इंस्पेक्टर रूद्र के अवतार में अरुणोदय काफी जंचे है और यही इस सीरीज की कामयाबी का मुख्य कारण है। खाकी वर्दी में उनका रौब दर्शकों को खूब पसंद आया है और उनकी जिंदगी में जो समस्याएं है उन्होंने तो इस सीरीज की कहानी में जबरदस्त फ्लेवर डाला है। सीरीज में निधि सिंह ने लीड रोल इंस्पेक्टर रूद्र की पत्नी का किरदार निभाया है जिनका नाम संजना है ,इन्होने भी अपने पति की जिंदगी में प्यार के साथ – साथ पचड़े डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ‘लाल सिंह चड्ढा’, प्रमोटर्स के पैसा वापस मांगने से सदमे में आमिर खान

सीजन 3 को लेकर भी है कई सस्पेंस

सीजन थ्री की तरफ बढ़ते हुए फैंस के लिए कई रोमांचक मोड़ इस सीरीज की कहानी में देखने को मिलेंगे। हालांकि सीजन 2 में घिलोरी की मौत ने कई फैंस को काफी दुख पहुंचाया लेकिन उम्मीद है अगले सीजन में कुछ अनोखा देखने को मिल सकता है। क्या रूद्र अपने मिशन को कामयाब करके वापस भारत लौटेगा या फिर होगा कोई नया ट्विस्ट। जीतेन्द्र की एंट्री ने शो के अगले सीजन में काफी सस्पेंस पैदा किया है तो देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस कहानी में क्या नया देखने को मिलता है। अगर आप भी ‘अपहरण’ सीरीज के फैंस हैं तो जल्द मिलेंगे सीजन 3 के अपडेट के साथ तब तक के लिए आप भी करिये इंतजार।

ये भी पढ़ें: Mahindra XUV700 VS Kia Selto Comparison: ‘महिंद्रा एक्सयूवी’ पर भारी पड़ी ‘किया सेल्टोस’! जानें डीटेल्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version