Maruti Alto K10 Launch: देश की सबसे ज्यादा बिक्री कारों में शुमार मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार लॉन्च कर दी है। Alto K10 कार एक नई लुक के साथ भारत में पेश किया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख है जो कार की वेरिएंट के अनुसार बदल रही है। नई कार को घर लाने के लिए आपको 11,000 रुपये की टोकन राशि देना होगा। कंपनी दावे के अनुसार, मारुति पिछले 22 सालों से हर घंटे 100 ऑल्टो बेच रही है।

इंजन की जानकारी

2022 के इस नई ऑल्टो कार में 1.0L K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है जो 6000 rmp पर 67hp की पावर और 3500rmp पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करने की छमता है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: Amazon Deal: लूट सको तो लूट लो! HP के इस लैपटॉप पर मिल रहा 15,000 का डिस्काउंट, साथ ही 1500 का कैशबैक भी!

Maruti Alto K10 के खास फीचर्स

कंपनी की यह कार कई मॉडल और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। कार के फीचर्स 15 से ज्यादा सेफ्टी, स्मार्ट प्ले स्टूडियो, ऑटो गियर शिफ्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर शामिल किया गया है। मारुति ऑल्टो में 4 स्पीकर, 1.0 लीटर इंजन, आसान गियर शिफ्टिंग और स्पीड सेंसिंग के साथ आया पेश किया गया है। इस कार में स्पेस वाला केबिन, ज्यादा इंटीरियर स्पेस के अलावे बैक कैमरा भी मिल जाता है।

मॉडल के अनुसार चुकाना होगा कीमत

STD मॉडल की कीमत 3.99, LXI मॉडल की कीमत  4.82, VXI मॉडल की कीमत  4.99 और  VXI+ मॉडल की कीमत  5.33 रुपये रखी गई है जबकी मैन्युअल ट्रांसमिशन में VXI  की कीमत 5.49 लाख रुपए और VXI+ मॉडल की कीमत 5.83 लाख में उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Birthday: कौन-कौन है अरविंद केजरीवाल के परिवार में? जानें जन्माष्टमी से क्या है केजरीवाल का संबंध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version