2020 में न जाने और कितनी बुरी ख़बरें हमें और सुनने को मिलेंगी। हर रोज़ किसी न किसी की मौत की खबर सुनने में आ ही जाती है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन‌ के चचेरे भाई अनिल देवगन का हार्ट अटैक के कारण रविवार को मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया। 51 वर्षीय अनिल देवगन कैंसर से भी पीड़ित थे। अनिल की मौत का खुलासा तब हुआ जब अजय देवगन ने ट्वीटर अकाउंट पर अनिल के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ पोस्ट की। वरिष्ठ न्यूज़ एजेंसी के सूत्रों से पता चला कि अनिल देवगन कुछ समय से काफी बीमार थे जिसके कारण अनिल देवगन ने अपने घर पर अंतिम सांस ली।

अनिल देवगन फिल्म डायरेक्टर थे, उन्होंने अजय देवगन की फिल्म राजू चाचा ,ब्लैकमेल को डायरेक्ट किया था और अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के क्रिएटिव डायरेक्टर भी थे। अनिल देवगन ने ‘हाल-ए-दिल’ नाम की भी फिल्म डायरेक्ट की थी। अजय देवगन ने भाई अनिल देवगन की मौत पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा कि – पिछली रात को मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनकी असमय मौत ने हमारे पूरे परिवार को शोकाकुल कर दिया है। ADFF और निजी तौर पर मुझे भी उनकी कमी बहुत खलेगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें। महामारी के चलते हम निजी तौर पर प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे। अनिल देवगन अपने पीछे पत्नी और एक बेटा छोड़ गये हैं।

Share.
Exit mobile version