कई सेलेब्रिटीज़ ने अपने जीवन को कागज़ के कोरे पन्नों में उतारा है। जिसे आप हिंदी भाषा में आत्मकथा और इंग्लिश में Autobiography भी कहे सकते हैं। बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार, दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय ऋषि कपूर, बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों ने अपनी आत्मकथा लिखी है। सेलेब्रिटीज़ कोरे कागज़ों पर अपने जीवन के उन अनुभवों और लम्हों को साझा करते है जो उनके जीवन के सबसे अनमोल लम्हे होते हैं या फिर वो लम्हे जो वो कभी ज़िन्दगी भर भूल नहीं सकते या फिर भूलना नहीं चाहते। अब इन सेलेब्रिटीज़ में एक और सेलिब्रिटी का नाम जुड़ने वाला है जो अपने जीवन की कहानी को अक्षरों में बदलकर पन्नों में लिखने की तैयारी कर रहा है । जी हाँ, पटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी आत्मकथा (Autobiography) लिख रहे हैं और उनकी Autobiography अक्टूबर, 2021 में पब्लिश की जाएगी। Publication Group Harpercollins India ने आज ही इस बात की घोषणा की है।

HARPERCOLLINS PUBLISHERS INDIA LTD ( INDIA TODAY ) Photos and ...

एक इंटरव्यू में बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बताया कि – बहुत सारी चीजें बदल गई हैं और अगर हम उन्हें दर्ज नहीं करते हैं, तो वह समय के साथ खो जाएंगी। पीछे मुड़कर देखना, याद करना और उन यादों को दर्ज करना अच्छा होता है। यह काफी रोचक रहा है और मैं यह जरूर कहूंगा कि एक तरह से यह स्वार्थी प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि रीडर्स इस किताब का आनंद उठाएंगे। पब्लिशर ने सैफ अली खान की आत्मकथा के बारे में बात करते हुए बताया कि आत्मकथा एक्टर सैफ अली खान के अपने चुलबुले, मजाकिया और बुद्धिमता वाले अंदाज में होगी और इसमें वे अपने परिवार, घर, सफलता, विफलता, प्रेरणा और सिनेमा के बारे में बात कर रहे हैं। जैसे ही लोगों को सैफ अली खान की आत्मकथा की घोषणा के बारे में पता चला वैसे ही लोगों ने ट्विटर पर सैफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने सैफ अली खान का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि – भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप।

https://twitter.com/surabhihihihi/status/1298109376910172161?s=20
Share.
Exit mobile version