Doli Saja Ke Rakhna: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के वो नाम हैं जिन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं है। दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ की फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इस बीच जन्माष्टमी के अवसर पर इस फिल्म की। रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। यह फिल्म भोजपुरी लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। यह कई मामलों में खास है लेकिन सबसे बड़ी वजह है आम्रपाली और खेसारी की जोड़ी। दोनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी इन्तजार कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी फैंस के दिलों पर राज करती है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के निर्देशक और लेखक रजनीश मिश्रा ने खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें रिलीज डेट का खुलासा किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही आउट हो चुका है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म पिता-पुत्र के अटूट रिश्ते पर आधारित है और इसमें एक जबरदस्त कहानी है।

ये भी पढ़ें: कॉफी विद करण में सिद्धार्थ ने कियारा संग अपना रिश्ता किया कन्फर्म, शादी को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

दर्शकों के बीच बज में है ‘डोली सजा के रखना

ट्रेलर आउट होने के बाद इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म के कई गाने रिलीज हुए हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
बता दें कि ‘डोली सजा के रखना’ का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है जो फिल्म के लेखक भी हैं। इस रोमांटिक-ड्रामा का निर्माण रोशन सिंह ने किया है। इसमें रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी और संतोष पहलवान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, आम्रपाली की आने वाली पाइपलाइन में ‘कलाकंद’, ‘साजन’, ‘लव विवाह डॉट कॉम’, ‘रोमियो राजा’ और ‘दूल्हा हिंदुस्तानी’ जैसी कई फिल्में भी हैं।

ये भी पढ़ें: गोवा बना पहला ‘हर घर जल’ सर्टिफाई राज्य, PM मोदी बोले- देश बनाने के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version