Gullak On SonyLIV: मौजूदा समय में दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं पिछले दो साल में ओटीटी का क्रेज भी काफी बढ़ा है। दर्शकों ने घर बैठे ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठाया। शनिवार को ऑल इंडिया ओटीटी अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इस अवॉर्ड सेरेमनी में ‘गुल्लक’ वेब सीरीज ने बाजी मार ली है। सोनी लाइव की ‘गुल्लक’ वेब सीरीज के सीजन 2 ने 5 फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड पर कब्ज़ा कर लिया है। आइये जानते हैं क्या खास है इस वेब सीरीज में।

कई मायनों में अलग है ‘गुल्लक’ वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप कई वेब सीरीज देख सकते हैं लेकिन ‘गुल्लक’ कई मायनों में अलग है। इस सीरीज को आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। गुल्लक में कलाकारों ने एक नार्मल परिवार की स्थिति को बहुत अच्छे से बयां किया है।’गुल्लक’ सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब ‘गुल्लक सीजन 3’ को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। पिछले दो सीज़न में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, मिश्रा परिवार एक नए सीज़न के साथ वापस आने वाले हैं। सीरीज में एक मध्यमवर्गीय परिवार के बिगड़ते रिश्तों और उनकी परेशानियों को दिखाया गया है जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देता है।

ये भी पढ़ें: Boldest Web Series On ALT BALAJI: इन वेब सीरीज को देखने से पहले कमरे को कर लें बंद, बोल्ड कहानियों ने मचा रखी है तबाही

इन अवार्ड्स पर कलाकारों ने किया कब्जा

पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज गुल्लक एक फनी फैमिली कॉमेडी है। इस सीरीज में जिंदगी की हर मुश्किल को कहानी के तौर पर पेश किया गया है। इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मैयार और सुनीता रजवार मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं अवार्ड्स की बात करें तो ‘गुल्लक 2’ के लिए गीतांजली कुलकर्णी को बेस्ट एक्टर (फीमेल) के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया वहीं जमील खान को बेस्ट एक्टर, सुनीता राजवार को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

यहां देखिये Video:-

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version