आज खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। वैसे तो अदिति का जन्म हैदराबाद के एक शाही परिवार में हुआ है लेकिन अदिति का लालन पालन और पढ़ाई सब कुछ दिल्ली में ही हुई है। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने से पहले अदिति ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थी । टॉलीवुड में हिट होने और अपनी पहचान बनाने के बाद अदिति ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माई और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म साल 2011 में बड़े पर्दे पर आयी जिसका नाम था ‘ये साली ज़िन्दगी ‘। इस फिल्म के डायरेक्टर थे सुधीर मिश्रा। 2011 से लेकर अब तक अदिति कई फिल्मों,गानों और विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं। आखिरी बार अदिति साल 2018 में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ में रानी मेहरुन्निसा के किरदार में दिखाई दी थीं।

क्या आपको पता है कि अदिति बाकी अभिनेत्रियों के मुकाबले मेकअप का इस्तेमाल बहुत ही कम करती हैं ? क्यूंकि अदिति नेचुरल इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें मेकअप की जरूरत ही नहीं पड़ती है। अदिति ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि – मैं बिना मेकअप के रेड कार्पेट पर चल सकती हूं, जब तक मेरी पलकें ठीक हैं। मैं नैचुरल रहती हूँ और मुझे कभी ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं होती है। मैं हमेशा कहती हूं, लोग इसलिए देखते हैं कि आप कौन हो और किस लिए हो। अगर आप मेकअप के साथ सबके सामने जाते हैं, तो लोग आपके मास्क को पसंद करने लगते हैं। मैं अपनी खूबसूरत त्वचा का श्रेय अपनी माँ विद्या राव और दादी शांत रामेश्वर राव को देती हूँ। मेरी मां और दादी भी काफी खूबसूरत हैं।

Share.
Exit mobile version