बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश में चल रहे किसानों के मुद्दों पर एक जबरदस्त ट्वीट किया है। कंगना रनौत ने मोदी सरकार के पक्ष में और विरोधियों की आलोचना करते हुए एक के बाद एक ट्वीट किये और उन्होंने ट्वीट के जरिये ये भी कहा कि अगर कोई ये बात साबित करता है कि उन्होंने किसानों के लिए कुछ गलत कहा है तो मैं सबसे माफ़ी मांगने के बाद अपना ट्वीटर हमेशा के लिए छोड़ दूंगी। कंगना ने सरकार के कृषि विधेयकों का समर्थन किया है। सरकार के अनुसार यह विधेयक कृषि क्षेत्र के विस्तार और विकास के लिए लाया गया है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा कि – जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है। यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट। अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ दूँगी। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।

कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट को रीट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा जो सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। कंगना ने इस ट्वीट में लिखा कि -प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी।

Share.
Exit mobile version