Kantara Box Office Collection: साउथ के एक्टर ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म पहले कन्नड़ भाषा में 30 सितंबर 2022 सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज करने का फैसला किया। ये फिल्म हिंदी वर्जन ने सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर को रिलीज हुई है। वहीं हिंदी वर्जन में दर्शकों का प्यार फिल्म को काफी ज्यादा मिल रहा है। केजीएफ 2 के बाद ये दूसरी कन्नड़ फिल्म है। इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में ‘केजीएफ’ को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म हिंदी सिनेमाघरों पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

हिंदी वर्जन में फिल्म की धुआंधार कमाई जारी

फिल्म ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 1 करोड़ किया कलेक्शन किया। वहीं फिल्म दूसरे दिन 2.50 करोड़, तीसरे दिन 3.50, चौथे दिन 1.45 करोड़, पांचवें दिन 1.88 करोड़, छठे दिन 1.95 करोड़ और सातवें दिन 1.90 करोड़ और आठवें दिन फिल्म ने 2.05 का बिजनेस किया था। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गया है और फिल्म ने अभी तक 25 करोड़ रुपये ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं। ये फिल्म भारतीय सिनेमाघरों पर 150 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है। फिल्म की धुआंधार कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म जल्द भारत में 200 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब हो जाएगी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड अभी तक 175 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: Call Centre On ULLU: प्यार, हवस और कोम्प्रोमाईज के साथ बोल्ड इंटिमेट सीन्स का पिटारा है यह Web Series

फिल्म की ये है कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म आदिवासियों पर आधारित हैं, जो समुद्र के किनारे रहते हैं और अपना पेट पालने के लिए शिकार करते हैं। जिस जमीन पर आदिवासी रहते हैं उन्हें ये जमीन बहुत पहले वहां के राजा ने दिया था। वहीं राजा के पोता इस जमीन को वापिस लेना चाहता है, क्योंकि इस जमीन की कीमत मार्केट में काफी ज्यादा हो गई हैं। वहीं, दूसरे ओर फारेस्ट डिपार्टमेंट ऑफिसर की टीम जंगल में शिकार करने से आदिवासियों को रोकते हैं, जिसके बाद आदिवासी और ऑफिसर के बीच अनबन शुरु हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version