आज एक ऐसा टीवी शो शुरू होने वाला है जो भारत देश का सबसे ज़्यादा पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसे देखने के बाद आपको सिर्फ ज्ञान और प्रेरणा ही मिलती है। जी हाँ, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से ला रहे हैं ज्ञान का भण्डार और प्रेरणा का स्रोत ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन। कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे ऑनएयर किया जायेगा । कोरोना वायरस की महामारी के कारण कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रोडक्शन हाउस ने सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेट पर कड़े इंतेजाम किए हैं।

केबीसी 12 के सेट पर फास्टेस्ट-फिंगर टेस्ट राउंड खेलने वाले प्रतिभागियों को एक होटल में क्वांरटीन कर दिया गया है। इस बार कौन बनेगा करोड़पति में फास्टेस्ट-फिंगर टेस्ट राउंड को खेलने वालों की संख्या घटाकर 8 कर दी गई है। कोरोना वायरस के बचाव को ध्यान में रखते है सोशल डिस्टेंसिंग अनुसार सीटिंग अरेंजमेंट होगा। शो में ‘ऑडियंस पोल’ वाली लाइफ लाइन को बदल दिया गया है और इस लाइफ लाइन की जगह ‘वीडियो ए फ्रेंड’ नाम की लाइफलाइन रखी गयी है। केबीसी 12 के लिए मेकर्स डिजिटल प्रेस लॉन्च कर सकते हैं। सेट पर मास्क, सेनिटाइजर जैसी सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जायेंगी । हम आपको बता दें कि इस शो के होस्ट यानी कि अमिताभ बच्चन और उनका परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो गया था,लेकिन डॉक्टर्स की देखरेख में बच्चन परिवार जल्द स्वस्थ हो गया ।

Share.
Exit mobile version