Maheep Kapoor: नेटफ्लिक्स पर एक चर्चित शो Fabulous Lives of Bollywood Wives है। फिलहाल यह शो फैंस के बीच काफी चर्चा में है l इस शो ने कई लोगों को अपनी एक पहचान दिलाई और इन्ही में से एक हैं महीप कपूर। महीप कपूर को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ समय पहले तक ये गुमनामी में जी रही थी। फैंस के बीच वह संजय कपूर की पत्नी और शनाया कपूर की मां के नाम से जानी जाती थी लेकिन आज उनकी अपनी एक पहचान है। आइये जानते हैं आखिर क्यों महीप कपूर लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। महीप खूबसूरती और स्टाइल में बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं। एक्ट्रेस आज पॉपुलैरिटी से लेकर नेट वर्थ तक में अपने पति संजय कपूर को मात देती हैं।

महीप कपूर की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक महीप कपूर की कुल संपत्ति लगभग 10 मिलियन डॉलर है और उनकी आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वह प्रोफेशनली एक ज्वैलरी डिज़ाइनर है। महीप की सत्यानी फाइन ज्वेल्स के नाम से उनकी अपनी ज्वैलरी कंपनी है। एक्ट्रेस अपने पेशे से खूब कमाई करती है। वहीं नेट वर्थ की बात की जाए तो महीप के पति संजय कपूर की नेट वर्थ 12 मिलियन डॉलर है। यह साफ़ है कि महीप कमाई में संजय कपूर को कड़ी टक्कर दे रही है। जिस हिसाब से महीप की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है वह दिन दूर नहीं है कि महीप नेट वर्थ के मामले में अपने पति को मात दे देंगी।

ये भी पढ़ें: Raju Srivastav: इन टॉप 5 फिल्मों में दिखा कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का दम, अनोखे अंदाज ने फैंस को खूब हंसाया

प्रोफेशनली एक फैशन डिजाइनर हैं महीप

प्रोफेशनली महीप कपूर एक फेमस ज्वेल डिजाइनर और इंटरप्रेन्योर हैं। बॉलीवुड वाइफ ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ नाम से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2020 में सुर्खियों में अपना जलवा बिखेरा। इस शो का फर्स्ट सीजन काफी हिट रहा यही वजह थी कि शो का दूसरा सीजन भी हाल ही में रिलीज हुई है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो के बाद महिप कपूर लगातार चर्चा में है। यह कहना वाकई गलत नहीं होगा कि इस शो ने उन्हें अपनी एक अलग पहचान दिलाई है।\

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version