कुछ समय पहले बॉलीवुड में मी टू का सैलाब आया था। कई एक्टर, एक्ट्रेस, मॉडल्स ने मी टू #meetoo के जरिये बॉलीवुड में अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया था। इसके बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा जिसके बाद तो मानों बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक भयंकर तूफान सा आ गया हो,सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब छोटे या बड़े परदे से जुड़े हुए एक्टर और एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खुलकर बॉलीवुड को लेकर अपनी भड़ास निकल रहे हैं। जहां आम जनता से लेकर मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर गुस्सा और नाराज़गी दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं चुकीं महिमा चौधरी ने बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सुभाष घई को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। हैरानी की बात ये है कि सुभाष घई ही वो इंसान हैं जिनके जरिये महिमा चौधरी ने साल 1997 में शाहरुख खान के ऑपोजिट फिल्म ‘परदेस’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। महिमा चौधरी को बॉलीवुड में लांच करने वाले सुभाष घई पर महिमा ने ये आरोप लगाया है कि उन्होंने न केवल महिमा को धमकाया बल्कि दूसरे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को मैसेज कर महिमा को कास्ट न करने के लिए कहा ।

एक वरिष्ठ वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया कि – साल 1998 या 1999 में ट्रेड गाइड मैगजीन में सुभाष घई ने मेरी फोटो के साथ एक विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन में सुभाष ने लिखा था कि – महिमा के साथ जो भी काम करना चाहता है उसे सुभाष घई से कॉन्टैक्ट करना होगा। सुभाष घई ने इस विज्ञापन में दावा किया था कि महिमा चौधरी ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसलिए बिना इजाजत महिमा किसी अन्य प्रड्यूसर या डायरेक्टर के साथ बिना इजाजत काम नहीं कर सकती। लेकिन सही बात तो ये है कि उन्होंने कभी मेरे साथ ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट किया ही नहीं था। इन सबके बाद सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी मेरी मदद के लिए आगे आए। डेविड ने मुझे कॉल कर कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। उस समय इन 4 लोगों के अलावा मेरे पास बॉलिवुड से किसी और का कॉल तक नहीं आया था। आगे महिमा बताती हैं कि – साल 1998 में राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘सत्या’ में मुझे कास्ट किया गया था। लेकिन राम गोपाल वर्मा ने बिना उन्हें बताए ही मेरी जगह उर्मिला मातोंडकर को साइन कर लिया था। मुझे इस बात का तब पता चला जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें मीडिया में आने लगीं।

Share.
Exit mobile version