Mili Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मिली को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ हैं। वहीं अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ये फिल्म मलयालम फिल्म हेलेन की हिंदी रीमेक है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म जाह्नवी के पापा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हैं।

जाह्नवी ने किया टीजर शेयर

जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अपनी फिल्म मिली का टीजर शेयर किया है। टीजर में एक्ट्रेस शुरुआत में अपने हाथ में टेप लिपटती दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखकर पता चल रहा है कि उन्हें काफी ज्यादा चोट लगी हुई हैं। एक सीन में दिखा रहा है कि टेम्परेचर -16 पहुंच चुका हैं। इतनी ठंड में एक्ट्रेस कांपती दिखाई दे रही हैं। कुछ सेकेंड का टीजर फिल्म की कहानी काफी हद तक समझा रहा है। ये फिल्म एक लड़की कैसे संकट से बाहर निकलती है। इसकी कहानी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा सनी कौशल और मनोज पाहवा अहम रोल में दिखाई देंगे। 

देखें यहां वीडियो

फैंस का आया तरह-तरह का रिएक्शन

जाह्नवी के इस पोस्ट फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सो गुड’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट एक्ट्रेस जाह्नवी’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया’। वहीं कई यूजर्स ने इमोजी भेजकर अपना रिएक्शन दिया है। अभी तक तस्वीरों पर 97 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Prime Shots पर Mrs Teacher लेकर आ रही हैं बोल्डनेस की सुनामी, हॉट Web Series में आलिया नाज ने बरपाया है कहर

जाह्नवी के वर्क फ्रंट

जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म ‘बवाल’ में दिखाई देंगी, जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन दिखाई देंग। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में ‘मिली’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास कई फिल्में हाथ में हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version