Raksha Bandhan Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की ‘रक्षा बंधन’ गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से टकराई थी। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने आमिर खान स्टारर की तुलना में कम स्कोर किया है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, ‘रक्षा बंधन’ एक पारिवारिक नाटक है जो दहेज के मुद्दे पर बात करता है। वैसे तो अगर मेकिंग चार्ज की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा को बनाने में अधिक खर्च हुआ है। ‘रक्षा बंधन’ फिल्म को साफी सिंपल बनाया गया है।

‘रक्षा बंधन’ और लाल सिंह चड्ढा की कमाई

बॉक्सऑफिसइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन लगभग 7.5-8 करोड़ रुपये कमाए। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने गुजरात में अच्छा कारोबार किया, जबकि मुंबई, कोलकाता, पुणे और दक्षिण में बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ने दिन बढ़ने के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ से आगे जाते दिखा लेकिन केवल वहीं जहां रक्षा बंधन को एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। वहीं ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले दिन 12 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। आमिर खान का जादू लोगों पर साफ़ दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें– Bhojpuri Hot Video: पवन सिंह और मोनालिसा की बोल्ड केमिस्ट्री ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस हुए क्रेजी

बायकॉट की मांग के बीच अक्षय ने कही ये बात

हाल ही में, अक्षय कुमार-स्टारर ‘रक्षा बंधन’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अलग-अलग कारणों से सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना करना पड़ा। भारत में चल रहे बायकॉट को लेकर अक्षय ने कहा कि कृपया आपलोग इस चीज में खुद को शामिल न करें। अक्षय ने कहा था, “अगर आपको फिल्म देखने का मन नहीं है तो न देखें। यह एक स्वतंत्र देश है और फिल्म बाहर है, इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं, तो यह उनके ऊपर है। मैं आपको बताना चाहूंगा, चाहे वह कोई भी उद्योग हो, चाहे वह कपड़ा उद्योग हो, फिल्म उद्योग हो या कुछ और, यह सब अर्थव्यवस्था की मदद करता है। लेकिन फिल्मों का बायकॉट जैसी चीजें करने का कोई मतलब नहीं है।”

इसे भी पढ़ें– Mahindra XUV700 VS Kia Selto Comparison: ‘महिंद्रा एक्सयूवी’ पर भारी पड़ी ‘किया सेल्टोस’! जानें डीटेल्स

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित फिल्म में सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना भी हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version