सलमान खान ने अपने पड़ोसी पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मुकदमा दायर किया लेकिन अदालत का कहना है कि उनके वकील यह साबित नहीं कर सके कि टिप्पणियां वास्तव में उनके बारे में थीं।

पनवेल फार्महाउस पर NRI पड़ोसी संग बॉलीवुड स्टार सलमान खान के चल रहे केस में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मुंबई के सिविल कोर्ट ने माना है कि केतन कक्कड़ ने जमीन को लेकर एक्टर के खिलाफ जो आरोप लगाए थे, वो वास्तव में सही थे। दूसरी तरफ सलमान ने दावा किया था कि ये आरोप बदनाम करने के लिए उन पर लगाए गए थे। कोर्ट ने अपना आदेश केतन की तरफ से दिए गए दस्तावेजी सबूतों पर आधारित किया है, जिसमें दिखाया गया था कि सलमान ने उन्हें अपनी जमीन पर आने से रोक दिया था।

मुंबई सेशन कोर्ट के जज AH लद्दाद ने कहा, ‘मेरा विचार है कि खान सहज रूप से ये समझाने में विफल रहे कि ये उनसे कैसे संबंधित है और कक्कड़ ने जस्टिफिकेशन के लिए याचिका दायर की, जिसे प्राथमिक दृष्टि से डॉक्यूमेंट्री एविडेंस सपोर्ट कर रहे हैं।’ इसी के साथ कोर्ट ने निषेधाज्ञा आवेदन को खारिज कर दिया, जो ऐक्टर अपने NRI पड़ोसी के खिलाफ मांग रहे थे।

केतन के पास हैं सबूत
आदेश में कहा गया है कि खान द्वारा कक्कड़ को अपनी जमीन पर आने से रोकने के आरोपों को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेजी सबूत है। कोर्ट ने पिछले हफ्ते आदेश पारित किया था, लेकिन अब आदेश उपलब्ध कराया गया है।

सलमान ने आरोपों को बताया निराधार
खान ने रिक्वेस्ट किया था कि केस की सुनवाई और अंतिम फैसले तक कक्कड़ और अन्य लोगों के खिलाफ एक आदेश पारित करना चाहिए कि वो कुछ भी अपमानजनक पोस्ट न करें या बयानबाजी न करें। उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं, क्योंकि इसे बदनाम करने के लिए लगाया गया है। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

लोहे के गेट से कर बना दिया ब्लॉकेज
केतन कक्कड़ के वकीलों का कहना है कि सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के पास ही वो जमीन है, जिसे एक्टर ने लोहे के गेट से ब्लॉक किया जा रहा है। जब केतन रिटायर होने के बाद इंडिया वापस आए तो सलमान खान और उनकी फैमिली की वजह से अपनी जमीन का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए।

केतन की जमीन यूज करते थे सलमान
केतन के वकील ने ये भी कहा कि खान पहले कक्कड़ को बातचीत करने के लिए इनवाइट करते थे और बदले में उनकी जमीन का इस्तेमाल करते थे। वो कक्कड़ की जमीन पर जॉगिंग करते थे और मछलियां पकड़ते थे। हालांकि, जब कक्कड़ इंडिया आ गए तो सबकुछ बदल गया।

यह भी पढ़े: Benefits Of Karela Juice: करेले का जूस सेहत के लिए कितना फायेदमंद? जान जायेंगे तो आज ही शुरू कर देंगे इसका सेवन

कई विभागों में की शिकायत
केतन के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि उनके क्लाइंट को अपने मंदिर में जाने का अधिकार तक नहीं दिया गया था। यहां तक कि उन्हें रोशनी के लिए इलेक्ट्रिसिटी तक नहीं दी गई। उन्होंने अपनी शिकायत के लिए वन विभाग की तरह सभी डिपार्टमेंट से संपर्क किया। कंप्लेन और प्राथमिकी भी दर्ज कराई और उचित जांच शुरू की गई। वकील ने कहा, ‘मामले संबंधित अदालतों में भी लंबित हैं।’

एक और मामले में फंसे हैं सलमान
सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने एक जर्नलिस्ट द्वारा दायर किए गए मारपीट मामले में एक समन जारी किया था। उनके बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी। दोनों को 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version