मधुबन गाने पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप लगा है। विवादों के बीच म्यूजिक लेबल सारेगामा ने ऐलान किया है कि गाने के लिरिक्स को बदला जाएगा। कंपनी ने कहा कि हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद गाने के लिरिक्स और गाने के नाम मधुबन को बदलेंगे। कंपनी ने कहा है कि नया गना अगले तीन दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा।

फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के एक डांस सॉन्ग को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। अब सनी लियोनी के गाने को लेकर सियासी विवाद भी पनपने लगा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे हिंदुओ की भावना को आहत करने वाला बताया है। गृहमंत्री मिश्रा ने रविवार को कहा था कि सनी लियोनी और साकिब तोशी 3 दिन में माफी मांगें नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी। एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर चार दिन पहले सनी लियोन का गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ रिलीज हुआ है। यह गाना किस कदर पॉपुलर हुआ है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी लगभग 90 लाख बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। हालांकि इस गाने को लेकर लोगों को भारी आपत्ति है। सनी ने इसमें जिस तरह का डांस किया है, लोगों का कहना है कि वह साफ तौर पर धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रही है। इसी बात को ध्यान मेंरखते हुए सारेगामा ने इस गाने के लिरिक्स बदलने का फैसला लिया।

यह भी पढ़े :- नए साल से भारतीय रेलवे की नई पहल, अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री

नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद सारेगामा ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। म्यूजिक लेबल ने अपने इस बयान में लिखा कि, हाल ही में मिली प्रतिक्रियाओं और हमारे देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम मधुबन गाने का नाम और लिरिक्स बदल देंगे। नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्म पर पुराने गाने से रिप्लेस कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version