इस समय सोनू सूद हर किसी के लिए मसीहा है। वो 2020 से लगातार कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं और जानकारी के अनुसार वो आंध्र प्रदेश के कुरनूल के सरकारी अस्पताल और नेल्लोर के जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इन प्लांट्स को लगाने का काम भी शुरू हो चुका है। खबरों की मानें तो इसके लिए सोनू सूद ने म्युनिसिपल कमिश्नर, कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से भी इजाजत ले ली है। महामारी के इस दौर में इन प्लांट्स से कुरनूल और नेल्लोर और उसके आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोगों की मदद की जाएगी। इस बात की जानकारी सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए दी है। 

सोनू सूद ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि – हेल्थ केयर वक्त की मांग है, खासकर ग्रामीण इलाकों में। मुझे लगता है कि ये प्लांट्स जरूरतमंद लोगों को बहादुरी के साथ कोविड-19 से लड़ने में मदद करेंगे। आंध्र प्रदेश के बाद हम जून और जुलाई के बीच दूसरे राज्यों में भी ऐसे प्लांट्स लगाएंगे। फिलहाल, हम कई राज्यों में ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां ऑक्सीजन की कमी है।

Share.
Exit mobile version