बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ बात की थी। इस दौरान वो भावुक हो गए और कंपकंपाती आवाज से कहा कि कोरोना ने हमसे कई अपनों को छीना लिया। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के भावुक होने पर उनकी प्रशंसक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – आंसू असली थे या नकली, आप आंसू की टेस्ट में उलझना चाहते हैं या आप किसी ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक बुद्धिमत्ता और सहनशक्ति को स्वीकार करना चाहते हैं, जो दूसरों के दुख से हिल जाता है या यह जानने के लिए परवाह करता है कि यह दर्द असहनीय होता है। उसे साझा करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि – वे आंसू एक अनजान घटना के रूप में हुए या वे सचेत प्रयास थे। यह कैसे मायने रखता है? क्या यह मायने रखता है? कुछ लोग हर समाधान के लिए समस्या ढूंढते हैं। मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं प्रधानमंत्री मैं आपका दुख बांटने देती हूं….जय हिंद।

Share.
Exit mobile version