मक्खी फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) का आज जन्मदिन है। 47 साल के किच्चा सुदीप एक ऐसे एक्टर हैं जो हर तरह के किरदार में खुद को ढालना जानते हैं, फिर चाहे वो निगेटिव किरदार हो या फिर पॉजिटिव किरदार हो। किच्चा सुदीप एक सफल फिल्म डायरेक्टर भी हैं, प्रोड्यूसर भी हैं, और शानदार एक्टर भी हैं। फिल्म स्टार किच्चा सुदीप का जन्म साल 1973 में कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुआ था। सुदीप ने दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। किच्चा सुदीप एक विश्वविद्यालय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। सुदीप बड़े परदे पर आने से पहले छोटे परदे पर भी अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं।

बतौर लीड एक्टर सुदीप ने साल 1997 से अपने करियर की शुरुआत की थी। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘थायवा’ थी। 2001 में आयी ‘हुच्चा’ फिल्म ने सुदीप के करियर में चार चाँद लगा दिए। सुदीप की ये फिल्म हुच्चा सुपरहिट साबित हुई। हुच्चा, नंदी और ‘स्वाथी मुथ्यम’ फिल्म के लिए सुदीप को लगातार तीन वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया और इसी के साथ सुदीप के करियर को सफलता की उड़ान मिली । 2008 में सुदीप ने बॉलीवुड का रुख किया और उन्होंने साल 2008 में आयी फिल्म ‘फूंक’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की या यूँ कहे लीजिये कि इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। किच्चा ने राम गोपाल वर्मा की फिल्मों रण, फूंक 2, रक्तचरित्र और सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में बतौर विलेन भी नजर आए थे।

Share.
Exit mobile version