मेरा वचन ही है शासन…. फिल्म ‘बाहुबली’ के इस दमदार डायलॉग ने राजमाता शिवगामी के किरदार में एक जान सी फूंक दी थी। बाहुबली फिल्म में देवी शिवगामी का किरदार उतना ही प्रभावी, शक्तिशाली, दमदार था, जितने दमदार ओरों के किरदार थे। बाहुबली फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने किरदार इतने गज़ब तरीके से निभाये थे कि सब कलाकारों के असली नाम तो भूल गए पर उनके किरदारों के नाम से उन्हें बुलाने लगे। वैसे तो राम्या कृष्णन ने हिंदी और सॉउथ फिल्मों में ऐसे कई दमदार किरदार किये हैं,जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं … लेकिन राजमाता शिवगामी का किरदार कुछ अलग ही जानदार था। राजमाता शिवगामी का डायलॉग मेरा वचन ही है शासन….तो इतना फेमस हुआ था कि हर तीसरे व्यक्ति की जुबान पर बस यही डायलॉग रहता था। सिर्फ इतना ही नहीं इस डायलॉग के तो न जाने कितने मीम्स भी बने थे। आज इसी डायलॉग को दमदार तरीके से फेमस करने वाली राजमाता शिवगामी यानी कि राम्या कृष्णन का जन्मदिन है।

एक्ट्रेस राम्या कृष्णन का जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था। तमिल फिल्म ‘वेल्लई मनासु’ (1984) से राम्या कृष्णन ने अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया था । तब राम्या कृष्णन महज 14 साल की थी। राम्या कृष्णन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया और अपनी पहचान बनाई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के बाद राम्या ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और 1993 में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से बॉलीवुड में अपनी नई शुरुआत की। इसके बाद राम्या ने खलनायक, चाहत, बनारसी बाबू और बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई फिल्मो में अभिनय किया। दिग्गज एक्ट्रेस राम्या कृष्णन अभी तक लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। राम्या कृष्णन को कई नेशनल अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। राम्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो राम्या ने 12 जून 2003 को तेलुगू फिल्म निर्देशक कृष्णा वामसी से शादी की और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम है – ऋत्विक। 

Share.
Exit mobile version