वैश्विक महामारी कोरोना राजधानी मुंबई में अपने पैर पसार चुकी है। मुंबई में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। BMC ने डाटा की जानकारी दी है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि मुंबई के अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 96 फ़ीसदी वह मरीज है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। मुंबई में करीब 40925 नए केस दर्ज किए गए हैं।

अस्पताल में जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनमें अधिकतर लोगों की उम्र 50 साल से ज्यादा है। BMC कमिश्नर इकबाल चहल ने कहा कि 6 जनवरी तक के आंकड़ों को देखते हुए सिर्फ 4 फ़ीसदी लोगों का टीकाकरण हुआ है। संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों ने वैक्सीन की डोज लेनी शुरू कर दी है। लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट कि बिना कोरोना का ज्यादा खतरा होता है।

यह भी पढ़े:- सर्दियों में धूप लेना बेहद जरूरी, जानें कितनी बीमारियों को दूर रखती है धूप

डॉक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस मसले पर गहन अध्ययन नहीं किया जा सकता। लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिना टीका लिए मरीजों की अधिक संख्या साफ इशारा करती है कि कैसे टीका न लेने वालों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version