दक्षिण अफ्रीका से निकला कोरोना का नए वेरियंट ओमिक्रोन दुनियाभर मे फैलता जा रहा है। भारत में ओमिक्रोन के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही ओमिक्रोन का नया मामला बंगाल में निकला है। हैरान करने वाली बात ये ही कि, ओमिक्रोन से इन बार 7 साल का बच्चा पीड़ित हो गया है। जिसके कारण कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बच्चों में काफी डर पैदा हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सात वर्षीय बच्चा मुर्शिदाबाद का रहने वाला है और हाल ही में अबूधाबी से लौटा है। आपको बता दें, बच्चे का अबू धाबी से हैदराबाद लौटने के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर कोरोना का टेस्ट किया गया था। वहां बच्चे के मां-पिता निगेटिव पाये गए थे, लेकिन बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद बच्चे को उसकी मा से अलग करके इलाज के लिए अस्पताल में रखा गया है।

आपको बता दें, राज्य सरकार की ओर से विदेश से एयरपोर्ट आने वालों को स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के मुताबिक आरटी पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। इसी के तहत बच्चा ओमिक्रोन से ग्रस्त पाया गया है। भारत में ओमिक्रॉन 10 राज्यों में पहुंच चुका है। आज कोरोना के नए वैरिएंट के तेलंगाना में 3 केस और प बंगाल में 1 केस मिला है।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/money-dnp/crypto-millionaire-once-victim-bullying/68558/

देश में अब तक 65 ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं।इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 77 देशों ने अब तक ओमिक्रॉन के केसों की पुष्टि की है। ओमिक्रोन दुनियाभर में बहुत ही तेजी से फैल रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version