कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की वैक्सीन का इंतजार लंबे समय से पूरी दुनिया को है। हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे है। बावजूद इसके लोग लापरवाह बन चुके है। बाजारों में जाओ तो लगता है मानो कोरोना खत्म हो चुका है। लेकिन WHO ने एक बयान जारी कर कहा है कि, कोरोना अभी और ज्यादा कहर परपाने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने कहा है कि, दुनिया अब कोविड -19 महामारी में एक नाजुक मोड़ पर है और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं। जहां स्वास्थ्य सेवाओं के कोलेप्स होन की आशंका है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा, हम कोविड-19 महामारी में एक नाजुक मोड़ पर हैं, विशेष रूप से उत्तरी गोलार्ध में, अगले कुछ महीने बहुत टफ होने वाले हैं और कुछ देश खतरनाक ट्रैक पर हैं।

WHO ने किया कार्रवाई का अनुरोध

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा कि, हम नेताओं से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं, ताकि भविष्य में अनावश्यक मौतों को रोका जा सके, आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को कोलेप्स होने से बचाया जा सके और स्कूलों को फिर से बंद नहीं करना पड़े। जैसा कि मैंने फरवरी में कहा था और मैं आज इसे दोहरा रहा हूं, यह एक ड्रिल नहीं है। टेड्रोस ने कहा कि बहुत से देशों में अब संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। अब अस्पताल और ICU फूल हो रहे हैं या कैपिसिटी से ऊपर चल रहे हैं और अभी अक्टूबर का ही महीना आया है। WHO प्रमुख ने कहा कि, देशों को वायरस के स्प्रीड को जल्दी से सीमित करने के लिए एक्शन लेना चाहिए। वायरस की टेस्टिंग में इप्रमूवमेंट करके, संक्रमितों के कॉन्टेक्ट को ट्रैस करके और वायरस स्प्रीड की रिस्क वाले लोगों को आइसोलेट करने से देश लॉकडाउन से बच पायेंगे।

भारत में कोरोना का कोहराम

भारत में हर दिन कोरोना संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उससे करीब 25-30 फीसदी ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 70 लाख के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस भी सात लाख से कम हैं। हालांकि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 78 लाख 14 हजार हो गई है। इनमें से एक लाख 17 हजार 956 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटे की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 53,370 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 650 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है।

Share.
Exit mobile version