गांधीनगर के सरगसन में रहने वाले अपूर्वभाई असोदिया और उनकी पत्नी सोनलबेन की बेटी का कलेक्टर बनने का सपना अहमदाबाद के जिला कलेक्टर संदीप सांगले ने पूरा किया। इतना ही नहीं प्रशासन की संवेदनशीलता की भी सराहना की गई। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित फ्लोरा को कलेक्टर के पद पर आने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अहमदाबाद की रहने वाली फ्लोरा एक दिन के लिए कलेक्टर बनना चाहती थी। उसकी ये इच्छा 18 सितंबर को पूरी हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद जिले में सरगासण की रहने वाली फ्लोरा अपूर्व असोदिया 7वीं क्लास की छात्रा है। फ्लोरा बताती हैं कि बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है। खराब स्वास्थ्य के चलते मेरे मन में ये खयाल आया कि क्या मैं कलेक्टर बन भी पाऊंगी। मैं बचपन से ही कलेक्टर बनना चाहती थी, उसकी इस इच्छा की जानकारी एक NGO को मिली थी। इसलिए उसने कलेक्टर संदीप सांगले के साथ इस बारे में बातचीत की। एनजीओ की बात सुनकर कलेक्टर ने भी फ्लोरा को अहमदाबाद जिले की एक दिन की कलेक्टर बनाने का फैसला लिया था।

अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सांगले ने कहा कि ‘हमें मेक ए विश फाउंडेशन की ओर से जानकारी मिली कि 11 वर्षीय बच्ची फ्लोरा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है और वह कलेक्टर बनने की चाहत रखती है। इसके बाद हमने फैसला लिया और उसे एक दिन के लिए अहमदाबाद का कलेक्टर बनने का मौका दिया। अगस्त में उसकी सर्जरी हुई है।’

यह भी पढ़े- दुनिया के कई खूबसूरत जीवों का जन्म होता है विभिन्न प्रकार के अंडों से, देखिए विचित्र अंडों की अद्भुत फोटो

लड़ूंगी और जीतूंगी- फ्लोरा

इस दौरान अहमदाबाद कलेक्टर के तौर पर 1 दिन का चार्ज लेने के बाद फ्लोरा ने कहा कि कलेक्टर साहब ने इस दिशा में तेजी से फैसला लिया और मेरे घर भी आकर मुलाकात की। मुझे बहुत खुशी है कि सभी के सहयोग से आज मेरी इच्छा पूरी हो गई। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित फ्लोरा अपूर्व असोडिया ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि निश्चित रूप से इस बीमारी से लड़ूंगी और जीतूंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।

आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version