स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में इस वक़्त एक्टिव कोरोना वायरस के केस 13,31,648 है। इसके साथ बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,059 देखी गई जिससे अब पूरे देश में कोरोना विरसा से मरने वालो की संख्या अब तक कुल 501,114 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनोवायरस महामारी (कोविड -19) के मामलों में शनिवार को गिरावट देखी गयी। शनिवार को देश में पिछले 24 घंटों में 1,27,952 नए कोरोना के मामले सामने आये है। वही पाजिटिविटी रेट घटकर 7.98 प्रतिशत हो गई, जीससे अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वेरिएंट का पीक अब थम गया है।

भारत में इस वक़्त एक्टिव कोरोना वायरस के केस 13,31,648 है। और यह कुल मामलों का 3.16 प्रतिशत है। इसके साथ बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,059 देखी गई जिससे अब पूरे देश में कोरोना विरसा से मरने वालो की संख्या अब तक कुल 501,114 हो गयी है।

राहत कि बात है कि बड़ी संख्या में लोग इस महामारी से ठीक हुए है और हो भी रहे है और इसी आंकड़े के अनुसार ठीक होने की रेट बढ़कर 95.64 प्रतिशत हो चुकी है। मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,30,814 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं। जीससे अब तक कुल ठीक होने वाले की संख्या 4,02,47,902 हो गई है।

यह भी पढ़े : बीते 24 घंटो में भारत में सामने आये 1,49,394 कोरोना के मामले

मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 11.21 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि देश ने अब तक 73.79 करोड़ टेस्ट का परीक्षण किया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 16,03,856 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं।

मालूम हो कि अब तक, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में 168.98 करोड़ से अधिक की ख़ुराक देश वाशियो को लगाईं जा चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version