पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 3,52,784 लोग स्वस्थ हुए, इससे एक दिन पहले शनिवार को 3,35,939 लोग स्वस्थ हुए थे, जिससे अब कुल लोगो के स्वस्थ होने का आंकड़ा 3,87,13,494 पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को देश में 2,34,281 नए कोरोना के मामले आये है। ग़ौर करने वाली बात है कि रविवार को लगातार तीसरे दिन भारत में कोरोनोवायरस (कोविड -19) के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ, देश में अब कुल संक्रमण का आंकड़ा 4,10,92,522 तक पहुंच गया है। चिंता की बात है कि डेली पाजिटिविटी रेट पिछले 24 घंटों में बढ़ी है। वही शनिवार को 871 से ज़्यादा तो रविवार को 893 लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई। इस बीच, पाजिटिविटी रेट पिछले दिन के 13.39 प्रतिशत से बढ़कर 14.50 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़े : Coronavirus India LIVE: पिछले 24 घंटो में भारत में सामने आये 2.5 लाख नए कोविड-19 के मामले 614 लोगों की गयी जान

कोरोना के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान पिछले 24 घंटों में 62,22,682 लोगों को टिका दिया गया है। इसके साथ देश में अब कुल 165.70 करोड़ लोगों को टिका दिया जा चूका है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को ट्विटर पर जानकारी दी कि देश की 75% से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना का टिका दिया जा चूका है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मजबूत हो रहे हैं हमें सभी नियमों का पालन करना होगा और जल्द से जल्द टीका लगवाना होगा।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version