आज शनिवार को दिन में कुछ वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को ममता के कालीघाट स्थित आवास पर जाते हुए देखा गया।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई एक आपात बैठक शनिवार को उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर अभी चल रही है। यह आपातकाल बैठक बंगाल के गवर्नर के बीच चल रहे तनाव के बाद बुलाई गई है।

ख़ास बात है कि इस बैठक में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी इस बैठक में शामिल हुए है। आज शनिवार को दिन में कुछ वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को ममता के कालीघाट स्थित आवास पर जाते हुए देखा गया। इस बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है, उनमें पार्टी के भीतर ‘वन-मैन वन-पोस्ट’ नीति और प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले आई-पीएसी के साथ संबंधों को लेकर मौजूदा तनाव है।

यह भी पढ़े : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने बंगाल सरकार के साथ तनातनी के बीच विधानसभा सत्र किया बंद

इसके अलावा क़यास लगाए जा रहे है कि बंगाल राज्य में आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची पर भी बातचीत हो सकती है। बताया जा रहा है कि कई बड़े नेता नगर निगम चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे से नाखुश हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version