Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सौराष्ट्र के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने एक ट्विट कर कहा, “आज गुजरात जा रहा हूँ। गुजरात के लोगों को आज दूसरी गारंटी का एलान।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट में वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मंदिर के दर्शन करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल की एक सप्ताह में राजकोट की यह दूसरी, जबकि एक महीने में राज्य की चौथी यात्रा होगी। आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया ने कहा कि केजरीवाल सौराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।

Also Read:  UP Lekhpal Exam: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में पास करवाने के लेते थे 10-10 लाख रुपये रूपए, जानें कैसे काम करता था नेटवर्क

सीएम केजरीवाल का गुजरात में ये चौथा दौरा

केजरीवाल की एक सप्ताह में राजकोट की यह दूसरी, जबकि एक महीने में राज्य की चौथी यात्रा होगी। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया ने बताया कि केजरीवाल सौराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल अपराह्न एक बजे पोरबंदर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह गिर सोमनाथ जिले के वेरावल के लिए रवाना होंगे।’’

केजरीवाल गुजरात के लोगों से दूसरी गारंटी का करेंगे एलान

सोराथिया ने बताया कि ‘आप’ प्रमुख वेरावल के केसीसी ग्राउंड (रेलवे कॉलोनी) में अपराह्न तीन बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सोराथिया ने बताया कि रैली के बाद केजरीवाल राजकोट जाएंगे, जहां वह संजय राजगुरु कॉलेज के मैदान में बने एक मंदिर में महा आरती में हिस्सा लेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि, “आज गुजरात जा रहा हूँ। गुजरात के लोगों को आज दूसरी गारंटी का एलान।”

Also Read:  Farmani Naaz Conspiracy: हर-हर शंभू वायरल गाना गाने वाली स‍ि‍ंगर फरमानी नाज पर भड़के उलेमा, बताया शरीयत के खिलाफ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version