पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसूफजई ने शादी कर ली है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। मलाला यूसुफजई मंगलवार को बर्मिंघम में एक छोटे से निकाह समारोह के दौरान शादी के बंधन में बंध गईं।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6/man-died-in-police-custody-in-kasganj/

मलाला ने किससे की शादी?

मलाला ने निकाह की अपनी चार तस्वीरें ट्विटर पर भी पोस्ट की हैं, जिसमें उन्हें अपने पति असर, अपने माता-पिता, जियाउद्दीन यूसुफजई और तूर पेकाई यूसुफजई के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें, मलाला युसुफजई के पति असर मलिक स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही असर मलिक पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड में हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसके साथ ही असर मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस से इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही वह कोका कोला और फ्राइसलैंड कैंपिना जैसी बड़ी कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान के लिए भी बतौर ऑपरेशनल मैनेजर काम कर चुके हैं।

कौन हैं मलाला युसूफजई?

आपको बता दें, मलाला युसूफजई को सबसे पहले पहचान साल 2012 में तब मिली जब उन्होंने लड़कियों के लिए शिक्षा के मूल अधिकार की वकालत की थी और उन्हें कट्टरपंथियों की गोलियों का शिकार होना पड़ा था। मलाला यूसुफजई पर हमले के कारण ही पाकिस्तान ने लड़कियों के लिए शिक्षा का अधिकार विधेयक बनाया था। मलाला के इन्ही प्रयासों के लिए नोबल पुरस्कार मिला दिया गया था। मलाला और असर के निकाह के फोटो अब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। उन्हें लोग शुभकामानएं दे रहे हैं।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version