अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव कि राजनीति अभी से गर्म होती नज़र आ रही हैं, सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाना शुरू कर चुकी हैं। कोई अपने किए काम गिना रहा है, तो कोई दूसरे की खामियां गिना रहा है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश कि राजनीति में रोमांच बढ़ता नजर आ रहा हैं। समाजवादी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव आज कल जोर-शोर से बीजेपी पर हल्ला बोल रहे हैं, कभी वह बीजेपी पर तंज कसते हुए बयान देते हैं। तो कभी सोशल मीडिया पर योगी सरकार की गलतियां गिनाते हैं। अखिलेश यादव जो पहले कभी भी सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय नहीं थे, वह पिछले कुछ वक्त में ट्वीटर पर कुछ ज्यादा ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कई बुद्धि जीवियों का कहना हैं कि यह उनकी राजनीति का नया अवतार हैं,तो कईयों का मानना है कि यह उनकी घबराहट को दर्शा रहा हैं।

अखिलेश यादव जो आज से पहले तक बीजेपी पर तंज कस रहे थे,आज उन्हें इसका जवाब उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दिया। राकेश त्रिपाठी ने शनिवार को मीडिया को बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहे कितना भी दर्शाएं की वह अगले साल होने वाले चुनाव के लिए मजबूत परिस्थिति में हैं, लेकिन यह जग जाहिर हैं की वह केवल सोशल मीडिया पर ही अपना दम दिखा सकते हैं। वह केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित हैं और ट्विटर पर चिड़िया उड़ा सकते हैं।

राकेश त्रिपाठी केवल समाजवादी पार्टी पर नहीं रुके उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी घेरा, और केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, लेकिन लोगों को यह देखना चाहिए की उनके शासन में दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई हैं, कोरोना काल में हम सब ने यह नजारे देखे हैं। यह वही केजरीवाल सरकार है जिसने कोरोना महामारी के दौरान हमारे राज्य के लोगों को दिल्ली से भगाने का कार्य किया था।

यह भी पढ़े- चुनाव आयोग ने दिया लोक जनशक्ति पार्टी को झटका, चुनाव चिह्न जब्त

मीडिया द्वारा जब त्रिपाठी से पूछा गया की उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें इतनी मेहगी आखिर क्यों हैं, इसपर उन्होंने जवाब दिया कि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिजली कंपनियों से महंगी बिजली से जुड़े समझौतों किए थे, जिसकी वजह से बिजली की दरें इतनी महंगी है । हम उन समझौतो से बाध्य थे जिसका यह नतीजा निकला है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKTWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version