Omicron Sub Variant: विश्व में कोरोना के वेरिएंट खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना के प्रकोप से थोड़ा राहत के बाद फिर से चीन के बीजिंग और शांक्सी प्रांत में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट BA.5.2 देखने को मिले हैं। इसके बाद इलाके में नए गाइडलाइंस लागू कर दिए गए हैं। अब सार्वजनिक जगहों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है। कोरोना के मामले में राहत के बाद सरकार अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों को अनुमति देने पर विचार कर ही रही थी कि ये नया वेरिएंट सामने आ गया। इसके बाद नियमों को बढ़ाने और जरूरत के अनुसार फिर से लॉकडाउन लगाने के बारे में सरकार विचार कर रही है।

चीन में आए ओमीक्रोन के नए वेरिएंट चिंता का विषय बन रहा है। विश्व का सरकारी अखवार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, ओमिक्रोन का ये नया सब वेरिएंट BA.5.2 चीन के बीजिंग और उत्तर-पश्चिमी प्रांत शांक्सी से सामने आया है। बढ़ते मामले के साथ कड़े नियमों को वहां लागू कर दिया गया है। पूरे चीन में फिर से कड़ी पाबंदियों के लगाने पर सरकार विचार कर रही है। पिछले दिनों चीन में कोरोना के कई सारे नियम हटा दिए गए थे। अब फिर से कोरोना के बढ़ते मामले देखकर नियमों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Driving License New Rules: सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में किया बदलाव, अब आवेदकों को टेस्ट में आएगी समस्या

भारत में भी एक बार फिर डरा रहा है कोरोना

भारत के कोरोना के मरीजों का रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन कोरोना के 12,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें, एक्टिव मामले भी 1 लाख से ऊपर हो गए हैं। भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में आ रहे हैं। देश में 75% संक्रमित इन्हीं 5 राज्यों से मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले फिर से चिंता का विषय बन गया है, इसलिये लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। देखते हैं इसपर भारत में क्या गाइडलाइंस सामने आती हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में दर्जी कन्हैयालाल के साथ इन्हें भी दी गई श्रद्धांजलि, विधायकों ने रखा मौन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version