गुरूग्राम में लगातार मुस्लिमों की नमाज को लेकर होते विरोध के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है। गुरूग्राम के  गुरूद्वारे ने मुसमानों को नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी है। शुक्रवार को खुले में जुम्मे की नमाज पढ़ने का कुछ लोगों ने विरोध किया था जिसके बाद सिख समुदाय के सदर बाजार गुरुद्वारा समिति ने मुस्लिमों को गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/important-news/sc-quashes-bombay-high-courts-order-it-is-necessary-to-have-skin-to-skin-contact-for-sexual-harassment/

नमाज के लिए गुरूद्वारे ने खोल दिए द्वार

 गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ने शेरदिल सिंह सिद्धू बताया, गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की व्यवस्था की है। कोई भी यहां आकर नमाज अदा कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह गुरु घर है, जो बिना किसी भेदभाव के सभी समुदायों के लिए खुला है। यहां कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। समिति का कहना है कि, जुमे की नमाज अदा करने के इच्छुक मुस्लिम भाइयों के लिए अब तहखाना खुला।

इसके बाद गुरुग्राम मुस्लिम काउंसिल व गुड़गांव नागरिक एकता मंच की ओर से कहा गया है कि खुले में नमाज पढ़ने से मना करने वालों के लिए बड़ा संदेश है। गुरूद्वारे की अनुमति देने के बाद मुस्लिम सेक्टर 39, सेक्टर 46, चार-आठ मरला व सब्जी मंडी के पास की गुरुद्वारा का इस्तेमाल नमाज पढ़ने के लिए कर सकेंगे।

हिन्दु संगठनो के विरोध के बाद सिखों ने खोले नमाज के लिए द्वार

आपको बता दें, ये पूरा का पूरा विवाद उस दौरान खड़ा हुआ जब शुक्रवार से नमाज से ठीक पहले नमाज की जगह पर कुछ हिंदू संगठन या तो पूजा अर्चना करने लगते हैं। जिसके बाद ये विवाद बढ़ने लगा। विवाद को बढ़ता हुआ देख  प्रशासन ने नमाज की 37 जगाहों में घटाकर 20  कर दी उसके बाद ये 19 हो गई। लगातार हिन्दु संगठनो के विरोध को देखते हुए गुरूद्वारे ने मुसलमानों नमाज पढ़ने के लिए खोल दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version