IPL 2022 LSG vs DC Score: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 150 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

IPL 2022 LSG vs DC Score: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. दिल्ली की तरफ से यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयुष बडोनी आए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका और अगली गेंद पर छक्का लगाकर लखनऊ को जीत दिला दी। लखनऊ ने 19.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

IPL 2022 LSG vs DC Score: 20 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 149/3
लखनऊ की तरफ से जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर किया। इस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज एक भी चौका या छक्का नहीं लगा सके। होल्डर के इस ओवर से दिल्ली को केवल 7 रन मिले। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत 39 और सरफराज खान 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली को जीत के लिए 150 रन बनाने होंगे। दिल्ली की तरफ से रवि बिश्नोई ने 2 और कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट लिया।

IPL 2022 LSG vs DC Score: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टिम सेफर्ट, खलील अहमद और मनदीप सिंह के स्थान पर डेविड वार्नर, एनरिक नॉर्टजे और सरफराज खान को लेकर कैपिटल ने तीन बदलाव किए। एलएसजी ने मनीष पांडे की जगह कृष्णप्पा गौतम को लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (c/wk), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यूके), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

यह भी पढ़े: BECIL DDA Recruitment 2022: दिल्ली विकास प्राधिकरण में काम करने का शानदार मौका, निकली इतनी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

इंडियन प्रीमियर लीग में आज केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भीड़ रही है। राहुल और पंत बेहतरीन कप्तानी के अलावा विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। इस मैच में दोनों कप्तानों पर टीम को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी है। देखना होगा कि कौन सी टीम इसमें बाजी मारेगी। लखनऊ की टीम ने सीजन में अब तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला गंवाया है। दूसरी तरफ lऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 2 में से एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version