आगामी चुनावी राज्यों में सियासी रंग जुबानी जंग में बदल गई है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी नेता पूरी तरह चुनावी मैदान में आ गए है। ऐसा ही कुछ पंजाब की राजनीति में देखने को मिला। जहां आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार सामने आई है। बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा ने पलटवार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीति का राखी सावंत बताया है। इससे पहले कृषि कानूनों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने तीखा हमला बोला था

राघव चड्ढा का सिद्धू पर जवाबी हमला

राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया के जरिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा कि “पंजाब की राजनीति के राखी सावंत-नवजोत सिंह सिद्धू- को कांग्रेस हाईकमान लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बोलने के लिए डांट लगा चुका है।क्‍योंकि वह लगातार मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान दे रहे थे. ऐसे में अब वह सीएम अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ चुके हैं। कल तक इंतजार करिएगा, वह फिर कैप्टन के खिलाफ नया बयान देंगे।

यह भी पढ़े:Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन को लिखा पत्र, सरकार से की ये प्रमुख मांगें

सिद्धू ने किया केजरीवाल पर पलटवार

दरअसल आम आदमी पार्टी दूसरी बार पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। इससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में किसानों को तय कीमत से कम मिल रहा है। वहीं कृषि कानूनों के तहत प्राइवेट मंडी को नोटिफाई करने का ठीकरा  सिद्धू ने केजरीवाल सरकार पर फोड़ा दिया।  सिद्धू ने आगे कहा कि दिल्ली में रह रहे किसानों का उत्पीड़न आप सरकार कर रही है। आप नेता राघव चड्ढा ने सिद्धू के इसी बयान पर पलटवार करते हुए तीखी आलोचना की जिसके बाद उन्होंने सिद्धू को राजनीति का राखी सावंत बताया था।

पंजाब में कौन फेवरेट ?

पिछली बार पंजाब विधानसभा में चुनावों में आम आदमी पार्टी एग्जिट पोल के अंदर शानदार प्रदर्शन करती दिखी थी। लेकिन इस बार आप पार्टी पंजाब के गणित बिगाड़ने के साथ चुनावी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में कई चुनावी मीटिंग बीते कई महीनों में कर चुके हैं।  पिछले चुनावों में आप पार्टी खाता खोलने के साथ मुख्य विपक्ष के तौर पर सामने आई थी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version