कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नया भारत चीन पर निर्भर है क्योंकि भारत में हर चीज़ चीनी फर्म द्वारा बनाया जाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया नई इंडिया ‘चीन पर निर्भार’ है, क्योंकि स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी, रामानुजाचार्य की 216 फीट की प्रतिमा, चीन में बनी है। ग़ौर करने वाली बात है कि राहुल गांधी के आरोप उन रिपोर्टों पर आधारित हैं जिनमें दावा किया गया है कि बीते 5 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया 135 करोड़ का स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी, चीन के एर्सुन कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है। स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी की आर्डर चीन को अगस्त 2015 में दिया गया था। इस रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन में एक बड़ा काम किया गया था और प्रतिमा को 1,600 टुकड़ों में भारत लाया गया था। जिसके बाद इसको भारत में स्थापित करने में क़रीब 15 महीने लगे। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है की एक भारतीय कंपनी भी इस प्रतिमा को बनाने के लिए मैदान में थी।

इस मूर्ति को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति कहा जा रहा है। इस मूर्ति की ख़ासियत है कि यह पंचलोहा से बना है जो एक मिश्र धातु है जिसमें पांच धातुएं शामिल हैं – तांबा, चांदी, सोना, जस्ता और टाइटेनियम।

यह भी पढ़े : UP Election 2022 : योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे चंद्रशेखर के पास कितनी संपत्ति हैं ?

इस रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी का चीन को लेकर पीएम मोदी पर या हमला मजबूत साबित होता है। संसद में अपने भाषण में, राहुल गांधी ने कहा कि चीनियों की स्पष्ट दृष्टि है कि वे क्या करना चाहते हैं और भारत ने चीन और पाकिस्तान को करीब आने दिया है, जो सबसे बड़ी रणनीतिक गलती रही है। राहुल ने आगे कहा, ‘चीन के पास बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण है कि वे क्या करना चाहते हैं। भारत की विदेश नीति का एकमात्र सबसे बड़ा रणनीतिक लक्ष्य पाकिस्तान और चीन को अलग रखना रहा है।’

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण में आगे कहा “मैं अपने मन में बिना किसी भ्रम के स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि चीन की एक योजना है। हम सभी राष्ट्रवादी हैं। तो चलिए ठीक से चर्चा करते हैं। मैं देख सकता हूं कि चीन की स्पष्ट योजना है। उनकी योजना की नींव डोकलाम और लद्दाख में रखी गई है। हम जो सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझो। यह भारतीय राष्ट्र के लिए एक बहुत ही गंभीर खतरा है। हमने जम्मू-कश्मीर में बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं। हमने अपनी विदेश नीति में बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version