राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर राजनीति तेज हो गई है। पंजाब को साधने की कोशिश में कांग्रेस में फूट की खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल के दौरे से पर कांग्रेस सांसद दूरी बनाते हुए नजर आए हैं। इन नेताओं में मोहम्मद सिद्दीकी , जसबीर डिम्पा मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू,और परनीत कौर जैसे बड़े नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के इन्ही 5 सांसदों ने राहुल के दौरे को बायकॉट किया किया है। मीडिया में मामले में तूल पकड़ा तो कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल की सफाई सामने आई जिसमें उन्होने कहा कि कांग्रेस के 117 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। जहां सांसदों को न्योता नहीं दिया गया था। इससे पहले जसबीर गिल ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अमृतसर समारोह है वहां ‘मैं पर्सनल कारणों से शामिल नहीं हो रहा हूं। कृपया कोई गलत धारणा न बनाएं

पंजाब में गुटबाजी पड़ेगी भारी !

दरअसल परनीत कौर पूर्व कैप्टन अमरिंदर की पत्नी है। बीते महीने ही कांग्रेस की रार के चलते अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। वहीं पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। मिशन पंजाब को लेकर राहुल गांधी पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। राहुल आज स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर पहुंचे जहां उनका स्वागत सीएम चरणजीत चन्नी और कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू ने किया। पंजाब की सियासत का समीकरण बैठाने से पहले राहुल ने श्री दरबार में मत्था टेका। दूसरी तरफ राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के उम्मीदवार भी मौजूद थे। इसके बाद राहुल ने जलियांवाला बाग पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़े: 30 जनवरी से नहीं खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल, राज्य सरकार ने जारी की नई तारीख

राहुल गांधी का पंजाब प्लान क्या है

पंजाब विधानसभा चुनाव को राहुल गांधी किस नजरिए से देख रहे है उसकी झलक वाल्मीकि मंदिर में दर्शन और दोआब के जालंधर को अपनी पहली रैली के लिए चुनना है। दरअसल पंजाब में दलित वोट बैंक को मजबूत करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को किनारे कर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया था। पंजाब में राहुल के दौरे से साफ हो गया है कांग्रेस सिख के साथ दलित वोट बैंक पर भी नजरें बनाई हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version