देश में जिस तेजी से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं ये कहना गलत नहीं होगा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में केस अपने पीक पर होंगे। आने वाले महीनों में और ज्यादा हालात बिगड़ सकते हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल की तुलना में 6.4 प्रतिशत कम है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 277 मौतें भी हुई हैं। वहीं 69,959 लोग ठीक भी हुए हैं। इन केसों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 4,461 मामले शामिल हैं।

तिहाड़ जेल के कर्मचारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

डेली पॉजीटिविटी रेट कल 13.29 प्रतिशत से घटकर आज 10.64 प्रतिशत हो गई। जबकि वीकली पॉजीटिविटी रेट 8.85 प्रतिशत दर्ज की गई थी। सोमवार सुबह तक देश में 1.79 लाख कोविड मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में तेजी से कोरोना फैल रहा है। दिल्ली के तिहाड़ जेल के कई कर्मचारी और कैदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जेल अधिकारी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि तिहाड़ जेल में 42 कैदी और 34 जेल कर्मचारी, मंडोली जेल में 24 कैदी और 8 जेल कर्मचारी और रोहिणी जेल के 6 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना से कोहराम, 24 घंटे में 19,166 नए मामले सामने

मकर संक्रांति पर बंद रहेगी हर की पौड़ी


 स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी तक कुल 69,31,55,280 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 15,79,928 नमूनों का परीक्षण आज किया गया। वहीं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए हरिद्वार सरकार ने मकर संक्रांति के मौके पर पाबंदियां लगा दी हैं। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा है कि ‘हर की पौड़ी’ क्षेत्र में भी प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version