Vladimir Putin G-20 Summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने G20 की मीटिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। रूस के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पुतिन G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्हें हत्या किया जाने का डर है।

सर्गेई मार्कोव ने दी प्रतिक्रिया

रूसी सैनिकों को खेरसॉन में अपमान जनक वापसी के लिए मजबूर किए जाने के कुछ घंटों बाद सर्गेई मार्कोव ने लिखा कि “अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन की विशेष सेवाओं से पुतिन पर हत्या के प्रयास की एक बड़ी संभावना है। मुझे यकीन है कि कुछ पूरी तरह से पागल पश्चिमी लोगो इस तरह की स्थिति की योजना बना रहे हैं।” इंडोनेशिया के समुद्री मामलों और निवेश के समन्वय मंत्री लुहुत बिनसर पंडजैतन ने भी कहा कि “पुतिन G20 की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। शिखर सम्मेलन के समन्वय में मदद कर रहे पांडजैतन ने कहा कि “रूसी राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।”

Must Read: US Midterm Election: मध्यावधि चुनाव के रुझान में ट्रंप मार रहे बाजी, अबॉर्शन राइट्स को ध्यान में रखकर दिए गए वोट्स

बाइडेन चाहते थे रूस G20 से हो बाहर

शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मार्च में कहा था कि “रूस को G-20 से बाहर कर दिया जाना चाहिए। जब उनसे पुछा गया कि “क्या वह पिछले महीने एक विशेष इंटरव्यू के दौरान बाली में पुतिन से आमने-सामने मिलेंगे?” तब बाइडेन ने कहा कि “उन्हें ऐसा करने का एक अच्छा कारण नहीं दिख रहा है, लेकिन यह विशेष रूप से इस पर निर्भर करेगा कि वह किस बारे में बात करना चाहते हैं। ” बाइडेन ने कहा कि “अगर पुतिन जेल में बंद अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर के बारे में चर्चा करना चाहते हैं तो वह बात करने के लिए तैयार हैं।”

Must Read: MCD Elections 2022: CM केजरीवाल ने जारी की 10 गारंटियों की लिस्ट, कहा-‘दिल्ली को करेंगे कूड़े से मुक्त’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version