World War Three Warning: रुस की अक्रामक तेवर से बचने के लिए यूक्रेन नाटो में शामिल होकर उसे सबक सिखाना चाहता है। रूस और यूक्रेन के बीच नाटो की सदस्‍यता को लेकर तनाव और लगातार बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन के 40 शहरों और कस्बों में रूसी मिसाइलें बरसी हैं। इस सबके बीच यूक्रेन ने उत्‍तर अटलांटिक संधि संगठन में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है। रूसी सुरक्षा परिषद के एक अधिकारी ने साफतौर पर ये बातें कहीं है कि अगर यूक्रेन को नाटो में शामिल किया गया तो इससे तीसरा विश्‍वयुद्ध भड़क सकता है। उक्त बातें रूसी सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी सेक्रेटरी अलेक्‍जेंडर वेनेडिकतोव ने कही है। अब इस बयान के बाद विश्व में हलचल तेज हो गई है। इस बयान से लोगों चिंता का माहौल बढ़ता जा रहा है। बता दें कि इससे पहले ही रूस ने यूक्रेन के शहरों को मलबों में तब्दील कर दिया है। उसने कुछ दिन पहले ही 75 से ज्यादा मिसाइल अटैक करके कीव समेत कई शहरों को तबाह कर दिया था। इतना ही नहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परमाणु हमलों की धमकी से पश्चिम देश पहले ही डर की चिताओं में खुद को समेटे हुए है।

भारत ने दी प्रतिक्रिया

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में भारत ने अपना पक्ष हमेशा साफ रखा है। इतना ही नहीं, दोनों ही देशों को भारत ने हमेशा शांति के साथ वार्ता का सुझाव दिया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि दुनिया के किसी भी कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाना और आम नागरिकों की मौत का कारण बनाना स्वीकार करने लायक नहीं है। इसके साथ एस जयशंकर ने कहा कि इस संघर्ष से किसी का भी भला नहीं हो रहा है। यह संघर्ष दुनिया के एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा रहा है, क्योंकि इसकी वजह से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर बहुत ही गलत तरह से असर पड़ रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूस और यूक्रेन विवाद को सुलझाने के लिए कूटनीतिक और वार्ता के रास्ते पर लौटना होगा।

यह भी पढ़ें: Delhi News: AAP के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, केजरीवाल बोले- ‘गुजरात के लोगों की जीत हुई’

इमैनुएल मैक्रों बोले- युद्ध समाप्त कर बातचीत की मेज पर लौटें पुतिन

इस सबके बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बड़़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार (12 अक्टूबर) को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए बातचीत की मेज पर लौटना चाहिए। इमैनुएल मैक्रों ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि कीव को कुछ बिंदुओं पर बातचीत करनी होगी।

यह भी पढ़ें: Congress President Election: शशि थरूर का छलका दर्द, कहा- ‘बड़े-बड़े नेता खड़गे से मिल रहे, मुझसे कोई नहीं’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version