Mocktail: क्रिसमस और नया साल आने वाला है। ऐसे में आप पार्टी की तैयारी कर चुके हैं। साथ ही, आप और आपके दोस्त पीने वाले नहीं है। ऐसे में आपको समझ नहीं आ रहा है कि नॉन अल्कोहोलिक ड्रिंक्स में क्या खास कर सकते हैं, जिसे पार्टी को अच्छी तरह एंजॉय कर सकते हैं तो इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए मॉकटेल रेसिपी लेकर आए है, जिसे बनाना काफी आसान है और ये टेस्टी ड्रिंक्स है। आइये जानते है रेसिपी-

Cranberry-Pomegranate Mocktail

अनार-क्रैनबेरी ड्रिंक टेस्टी के साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस रेसिपी को आप आसान तरीके से बना सकते है और गेस्ट को परोस सकते हैं।

Cranberry-Pomegranate Mocktail बनाने की सामग्री

  • 2 गिलास क्रैनबेरी का जूस
  • 2 गिलास अनार का जूस
  • नींबू के 4 टुकड़े
  • 2 नींबू पिसी चीनी

Cranberry-Pomegranate Mocktail बनाने की विधि

पहले एक बड़े जग में अनार और क्रैनबेरी के जूस को मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण में एक चम्मच नीबू का रस डाल दें। इसके बाद 15 मिनट के लिए मिश्रण को फ्रिज में रख दें। इसके बाद हर गिलास को नींबू की स्लाइस से गार्निश करके गेस्ट को परोसे।

Punch Mocktail  

क्रिसमस और नए पार्टी के लिए आप पंच मॉकटेल ड्रिंक बना सकते है। इसके लिए आपको कुछ फ्रूट्स की जरूरत पड़ेगी। ये ड्रिंक बनाना काफी आसान है। आइये जानते है इसकी रेसिपी-

Punch Mocktail बनाने की सामग्री

  • 3 गिलास अनार का जूस
  • 1 गिलास संतरे का जूस
  • 1.5 गिलास जगमगाता सेब का रस
  • नींबू के रस या सेब के सिरके की कुछ बूंदें
  • 4 बड़े चम्मच अनार के दाने

Also Read- MERRY CHRISTMAS: इस बार क्रिसमस आपके जीवन में लाएगा बहार, अलग अंदाज़ में अपनों को दें ये खास संदेश

Punch Mocktail बनाने की विधि

इस रेसिपी बनाने के लिए एक जग में अनार का जूस, संतरे का जूस और सेब के रस को अच्छी तरह मिला लें। साथ ही, ड्रिंक बनाने से पहले अनार के दाने को फ्रीज कर लें। इस अनार के दाने से ड्रिंक को गार्निश करें। साथ ही, नींबू के रस और सेब के सिरका के दो तीन बूंदें ड्रिक में मिला सकते है, जिसे स्वाद और भी बढ़ जाएगा।

Also Read- जानें क्यों HAPPY CHRISTMAS नहीं बल्कि कहते हैं MERRY CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version