कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव के शोर के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर वैक्सीन, दवाओं और ऑक्सीजन की राज्य में तेजी से सप्लाई करने का निर्देश दिया है. उन्होने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोना वैक्सीन की 5.4 करोड़ खुराक की अविलंब सप्लाई की जाए।

सीएम ममता ने पीएम को लिखा पत्र:
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा है कि, “रेमडेसिविर और टोसीलीज्यूमैब दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई तेज़ी से और जल्द से जल्द की जाए. ताकी लोगों तक डोज को पहुंचाया जाए”

पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड मामले:
पश्चिम बंगाल में कोरोना के आंकड़ें रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं, ऐसे में राज्य में चुनाव भी जारी है. राज्य में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 7,713 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6,51,508 हो गई है।

बंगाल में कोरोना के कहर का आलम कुछ ऐसा है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई है. वहीं कोलकाता शहर में 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके आलावा पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 3,426 मरीज ठीक हो गए हैं।

Share.
Exit mobile version