नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के राज्य असम में फिर से सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए आज बकायदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज उम्मीदवारों की आज पहली लिस्ट को जारी कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल पिछली बार की तरह इसबार माजुली से और हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. इसके साथ हीं बीजेपी ने 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि पार्टी ने 11 विधायकों का टिकट काट दिया।

बीजेपी के सहयोगियों को क्या मिला?
असम में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान बीजेपी ने असम में गठबंधन के साथी असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) शामिल है। गठबंधन के तहत बीजेपी 92, एजीपी 26 और यूपीपीएल आठ सीटों पर चुनावी मैदान में होंगे।

दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक:
आज असम में चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं के बैठक हुई. इसमें बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के कई नेता शामिल हुए। इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई नेता मौजूद रहें।

Share.
Exit mobile version