Congress: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी इस समय अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कर्नाटक के बाद तेलंगाना में प्रवेश कर चुके हैं। राहुल गांधी का कहना है कि कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं की कोशिश से और कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति और करोड़ों कन्नड़ लोगों के समर्थन से वह दिन जल्द ही आने वाला है जब हम प्रेम, शांति और सद्भाव के मार्ग से कर्नाटक की वास्तविक क्षमता को उजागर करेंगे। अब राहुल गांधी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक को बीजेपी के नफरत और कुशासन के प्रयोग से बदलने की अनुमति नहीं देती।

तेलंगना में प्रवेश कर चुके

भारत जोड़ो यात्रा के कर्नाटक चरण की समाप्ति के बाद यात्रा तेलंगना में प्रवेश कर चुके हैं। इस मौके पर राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि “कांग्रेस पार्टी शांति के इस बगीचे को बीजेपी के घृणा और कुशासन के प्रयोगों के लिए प्रयोगशाला में बदलने की अनुमति नहीं देती है।” अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कर्नाटक के लोगों की क्षमता को अपंग होते हुए देखा है। राहुल गांधी ने कहा कि राज्य के लोग सरकार की नीतियों के कारण समस्याओं का सामना करते हैं। सरकार की नीतियों का सबसे ज्यादा असर गरीबों और कमजोर ऊपर होता है।

Also Read: Karnatak: कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के मंत्री ने मारा थप्पड़, महिला ने बाद में छुए पैर, वायरल हो रहा वीडियो

शांति और सद्भावना लाने का प्रयास

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले हैं। उनका कहना है कि इसके माध्यम से समाज में शांति और सद्भावना लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के नेता अशोक चह्वाण और बालासाहेब थोराट ने शरद पवार से मुलाकात की और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए नियंत्रण भी दिया था।

Also Read: Maharashtra politics: एकनाथ शिंदे सरकार ने एमवीए के आधा दर्जन फैसलों पर लगाई रोक, राजनीति में आई तेजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version