देश के 5 राज्यों की चुनावी लड़ाई में असदुद्दीन ओवैसी को हुंकार भरने से प्रशासन ने रोक लगा दी है। असदुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर झटका लगा है। बंगाल में ओवैसी की चुनावी रैली में रोक के बाद कर्नाटक पुलिस ने ओवैसी को रैली करने की इजाजत नहीं दी है। अभी पिछले महीने ही ओवैसी को कोलकाता में रैली करने की अनुमति नहीं मिली थी। कर्नाटक पुलिस ने ओवैसी को रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बैठक से ठीक एक दिन पहले कर्नाटक पुलिस ने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा की अनुमति से इनकार कर दिया।

7 दिनों तक रैली में रोक का नोटिस

ओवैसी की 6 मार्च यानी शनिवार को कर्नाटक के बीजापुर के स्टार फंक्शन हॉल में एक जनसभा थी। लेकिन उससे पहले पुलिस की एक टीम शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय दारुस्सलाम पहुंची और नोटिस दिया। नोटिस में जिला प्रशासन ने उन्हें अगले 7 दिनों तक जिले का दौरा नहीं करने के लिए कहा। इससे पहले पिछले महीने फरवरी में MIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चुनावी रैली करने की अनुमति नहीं मिली थी। 25 फरवरी को कोलकाता में होने वाली ओवैसी की रैली को पुलिस ने अनुमति नहीं दी, जिसकी वजह से इस प्रस्तावित रैली को रद्द कर करना पड़ा था। हालांकि कोलकाता में ओवैसी की रैली को लेकर एआईएमआईएम की बंगाल यूनिट द्वारा तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गईं थीं। लेकिन मेतियाब्रुज इलाके में होने वाली इस रैली को पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिली, जिससे इसे रद्द करना पड़ा।

Share.
Exit mobile version