देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में नई मर्सिडीज कार को शामिल किया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ की इसकी कीमत पर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि, पीएम मोदी 12 करोड़ की मर्सिडीज कार में घुमते हैं। लेकिन पीएम मोदी मोदी के सुरक्षा काफिले में लगी गाड़ियों की कीमत उतनी नहीं है जितनी मीडिया में बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पीएम के काफिले में शामिल नई मेबैक कार की कीमत 12 करोड़ रुपए प्रति कार है। इसकी कीमत उससे बहुत कम है। आपको बता दें, पीएम मोदी के पास अब मर्सिडीज-मेबैक एस 650 बख्तरबंद कार है। ये कार उनके काफिले का हिस्सा है, इसे रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है। पीएम मोदी को नई मेबैक 650 में पहली बार हैदराबाद हाउस में देखा गया था, जब वह भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  से मिलने पहुंचे थे।

इतना ही नहीं मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड 6.0 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन से संचालित होती है, यह 516 बीएचपी की पॉवर और 900 एनएम का टॉर्क देता है। कार की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है। कार की बॉडी और खिड़कियां कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें मकान और जमीन खरीजते हुए बिल्कुल भी न करें ये गलती

आपको बता दें, एसपीजी का नियम है कि जिस व्यक्ति की सुरक्षा की जा रही है उसकी सुरक्षा में लगे वाहनों को हर 6 साल में बदल दिया जाए। इसलिए पीएम मोदी के काफिले में नई गाड़ी शामिल किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version