जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी संकट अब खत्म होने की कगार पर है। ऐसा हम क्यों बोल रहे हैं तो इसके पीछे आज की घटनाक्रम है। दरसल आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस से बागी हो चुके सचिन पायलट के साथ हुई मुलाकत के बाद अब यह कहा जाने लगा है की अब गहलोत सरकार का संकट टल गया है और सचिन पायलट मान चुके है। लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर इतने लंबे समय से अपनी मांगों पर अड़े सचिन पायलट क्यों मान गए? क्या पायलट के सामने रास्ते बंद हो गए थे या फिर आलाकमान पायलट की कुछ शर्तों को मान गया। खैर इस सवाल का जवाब तो पायलट ही दे पाएंगे लेकिन इतना जरुर साफ है कि अब गहलोत सरकार सेफ जोन में चली गई है।

राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की हुई मुलाकात के बाद यह तय माना जा रहा है कि अशोक गहलोत की कुर्सी फिलहाल कुछ समय के लिए सेफ हो गई है। यानी की इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि बागी विधायक सदन में गहलोत सरकार का समर्थन करेंगे। वही जानकार और कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात में यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस तुरंत मुख्यमंत्री बदलने के लिए तैयार नही है, क्योंकि इससे बहुत गलत संदेश जनता के बीच जाएगा, लेकिन आने वाले कुछ महिनों में पार्टी कई बड़े फैसले ले सकती है।

Share.
Exit mobile version